नौतन. थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. आरोप है कि इसमें राहुल कुमार व इनकी मां रंभा देवी जख्मी हो गई. राहुल को नौतन पीएचसी से बेतिया रेफर किया गया है. मामले में रंभा देवी ने अपने पड़ोसियों के खिलाफ थाने में आवेदन दी है. आरोप लगाया है कि गुरुवार की सुबह आरोपित हरवे हथियार से लैस होकर खेत पर पहुंचे तथा मक्के का फसल काटने लगे. सूचना पर गई महिला जब फसल काटने का विरोध किया तो सभी नामजद गाली गलौज करते मारपीट किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच व आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है