25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश के बाद खेतों की तैयारी में जुटे किसान, भीषण गर्मी से मिली राहत

बगहा दो प्रखंड में शुक्रवार की दोपहर बारिश होने के कारण गन्ना व धान के बिचड़ा में खाद डालने की होड़ लग गयी है.

हरनाटांड़. बगहा दो प्रखंड में शुक्रवार की दोपहर बारिश होने के कारण गन्ना व धान के बिचड़ा में खाद डालने की होड़ लग गयी है. जिनका अगेती बिचड़ा है वैसे किसान रोपनी की तैयारी में जुट गए हैं. प्री मानसून बारिश से सबसे अधिक लाभ गन्ना व बिचड़ा को हुआ है. किसान विनोद कुमार, संतोष कुमार सिंह, पप्पू राय, जगमोहन काजी, संजय कुमार, शैलेश कुशवाहा आदि ने बताया कि भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. खेतों में नमी आ गयी है. धान के बिचड़े की बुआई की तैयारी में चल रही हैं. इस बारिश के बाद खेत में खाद पड़ते ही गन्ना का फसल एक फीट लंबा हो जाएगा. साथ ही मानसूनी बारिश मिलते ही उनकी बढ़त निरंतर चलती रहेगी. इस बारिश की प्रतीक्षा लगभग हर किसान को था. इससे धान के बिचड़ा को भी भरपूर लाभ हुआ है. सब्जी उत्पादक किसान को पुराना लत्तेदार फसल को भी इस बारिश से ऊर्जा मिली है और नई फसल को भी तमाम लाभ हुआ है. पुराना फसल में फलत की कमी होने लगी थी. लेकिन बारिश का पानी मिलने से उसकी फलत क्षमता में वृद्धि हुई है. सब्जी के फलदार पौधे को भी ऊर्जा मिली है. किसानों का मानना है कि इस बरसात से चहुंओर र सिर्फ लाभ ही हुआ है. वहीं भीषण गर्मी व उमस से परेशान जन मानस व पशुओं को भी राहत मिली है. पशुपालक ने बताया कि भयंकर धूप व ताप से जल रही धरती पर विचरण करने वाले दुधारू पशुओं की दूध कम हो गयी थी. बारिश का पानी मिलने के बाद उनका भी उत्पादन बढ़ जाएगा. कृषि विशेषज्ञ सह सेवानिवृत प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि इस बारिश का लाभ हर वर्ग के लोगों को हुआ है. खेती करने वाले किसान, फल उत्पादक किसान, सब्जी उत्पादक किसान से लेकर आम व खास हर किसी को किसी न किसी रूप में लाभ हुआ है. उन्होंने बताया कि अगर दो से तीन दिन के अंतराल पर इसी प्रकार की मूसलाधार बारिश एक बार और हो जाए तो इसका लाभ और बढ़ जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel