नरकटियागंज. गोपाला ब्रह्मा स्थान से सटे हड़बोड़ा नदी में नहाने के दौरान डूबने से चार बच्चों की मौत के बाद कोहराम मच गया. मरने वाले बच्चों में से इरशाद और दिलशाद दोनों सगे भाई थे. इनके बारे में घरवालों ने बताया कि मुस्तफा आलम के दो बेटे इरशाद और दिलशाद के अलावा एक छोटी बेटी है. मुस्तफा अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. एक जून को मुस्तफा अपने घर पहकौल जमुनिया आएं. वहां से एक सप्ताह पूर्व नरकटियागंज के पुरानी बाजार अपने रिश्तेदार के घर आएं थे. इरशाद और दिलशाद भी आएं थे. पिछले दो दिन से वह मुहल्ले के लड़कों के साथ नदी में नहाने जा रहे थे. इसकी भनक घर वालों की नहीं थी. गुरुवार को दोनों नहाते हुए रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था. शुक्रवार को भी मुहल्ले के बच्चों के साथ नहाते हुए गहरे पानी में दोनों सगे भाई चले गए और डूबने से मौत हो गई. इधर एक साथ दोनों बच्चों की मौत पर मां रौशनी बार बार बेहोश हो जा रही थी. यही हाल आसिफ और रिजवान के मां बाप का रहा. इनकी मां तो नदी घाट पर ही बेहोश हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. मृत रिजवान के पिता पोलदारी का काम करते हैं. इनके भी दो बेटा है. रिजवान बड़ा था, लेकिन मौत के बाद रिजवान के पिता भी फफक कर रो पड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

