मोतिहारी. राजद जिला कार्यालय में सोमवार को पार्टी पादाधिकारियों की बैठक हुयी. बैठक को संबोधित करते पूर्व विधायक सह जिला निर्वाचन संगठन प्रभारी केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी 13 प्रखंड एवं पंचायत में प्रखंड प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्ती की गयी है. सदस्यता अभियान लगभग पूरा हो चुका है. कहा कि इसबार हर बूथ हम लोग को जितना हैं, सभी कार्यकर्ताओं को इस बात का ध्यान रखना है और अंगामी विधानसभा 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. कहा कि नीतीश कुमार आरएसएस के गोद में चले गए हैं. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बैठक की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज यादव ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने वादा किया है, राजद की सरकार बनने पर वृद्धा पेंशन, 200 यूनिट बिजली फ्री और माय बहन योजना लागू करेंगे. कहा कि बिहार में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. प्रशासन के मिली भगत से शराब बिक रही है. मौके पर संगठन के जिला सह प्रभारी आनंद कुमार यादव उर्फ नंदू यादव,पूर्व विधायक राजेंद्र राम, नागेंद्र राम, संजय निराला, भोला साह तुरहा,जावेद अहमद, पूनम देवी, अरुण कुशवाहा, लालबाबू खान,जेपी यादव, राजदेव यादव, सत्य शरण यादव, राजकुमार निषाद, जगदीश विद्रोही,अजय यादव, रत्नेश्वर उपाध्याय सहित राजद कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

