वाल्मीकिनगर. भारत नेपाल को जोड़ने वाली ऐतिहासिक गंडक बराज में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर शीर्ष कार्य प्रमंडल वाल्मीकि नगर के कार्यालय आदेश के द्वारा सरकारी कार्य हित में आगामी बाढ़ अवधि 2025 को ध्यान में रखते हुए गंडक बराज नियंत्रण कक्ष वाल्मीकि नगर में स्थापित वायरलेस का संचालन पालीवाल कार्य करने हेतु टीम गठित कर कर्मियों और पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. प्रथम पाली में अभियंता सौरभ कुमार, कार्यालय परिचारी रमेश चंद्र पासवान, द्वितीय पाली में अभियंता शांतनु सिंह परिचारी में सुनील ठाकुर ,तृतीय पाली में अभियंता नवनीत कुमार मिश्रा परिचारी प्रदीप कुमार तथा चौथी पाली में अभियंता जवाहर लाल और परिचारी में दुखी मांझी को प्रतिनियुक्ति किया गया है. प्रत्येक पाली सोमवार को साप्ताहिक रूप से बदल जाएगी. बाढ़ को लेकर हुई प्रतिनियुक्ति, आदेश एक जून 2025 प्रभावी होगा बताते चलें कि प्रथम पाली सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक,तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगी. यह आदेश 1 जून 2025 प्रभावी होगा. इसमें अभियंता रंजन कुमार अवर प्रमंडल पदाधिकारी संयुक्त रूप से सभी पालि का नियंत्रित करेंगे. इसके साथ ही अभियंता प्रमोद कुमार सिंह सभी पाली के प्रभारी बनाए गए हैं. बोले कार्यपालक अभियंता इस बाबत पूछे जाने पर गंडक बराज के कार्यपालक अभियंता सियाराम पासवान ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए कंट्रोल नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया गया है.जिसमें 24 घंटे नदी के जल स्रोत का मॉनिटरिंग किया जाएगा. बराज का सभी प्रकार के मरम्मती एवं संप्रेषण कार्य पूरा कर लिया गया है. वर्तमान में बराज में पॉन्डिंग कर मुख्य पश्चिम नहर में सिंचाई हेतु जल स्रोत किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है