11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं की कालबद्ध प्रोन्नति और पूर्ण वेतनमान के लिए मशाल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

आंदोलित शिक्षक शिक्षिकाओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया.

:- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले एमजेके कॉलेज परिसर से जुलूस निकाला कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच की नारेबाजी, :- 22 जुलाई को पटना के गर्दनी बाग में जुटान के बाद विधान सभा भवन घेराव के लिए कूच करने का किया ऐलान, बेतिया . बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय में शनिवार देर शाम जुटे सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं मशाल जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए सरकार पर शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया.नगर के महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय परिसर में जमा होकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए आंदोलित शिक्षक शिक्षिकाओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया.कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार के दोहरी नीति से सूबे के लाखों प्रारंभिक, माध्यमिकउच्चतर माध्यमिक शिक्षक -शिक्षिका और पुस्तकालय अध्यक्ष त्रस्त हैं. शिक्षक शिक्षिकाओं को अलग अलग नाम देकर उन्हें बांटने की साजिश को अब बिहार के शिक्षक -शिक्षिका समझ गए हैं. उन्होंने ने कहा कि प्रारंभिक से लेकर प्लस तक के नियोजित शिक्षक- शिक्षिका 18 से 20 वर्षों की सेवा के बाद भी कालबद्ध प्रोन्नति से वंचित कर दिए गए हैं.वही सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद विशिष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं को सहायक शिक्षक का दर्जा व पूर्ण वेतनमान, सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिला है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किया कि सभी नियोजित शिक्षक,विशिष्ट शिक्षक और विद्यालय अध्यापकों को एकीकृत करते हुए सहायक शिक्षक का नामकरण, 9300-34800 का वेतनमान, राज्यकर्मी जैसी तमाम सुविधाएं एवं सेवा निरंतरता का लाभ और प्रोन्नति व पूरानी पेंशन की सुविधा सुनिश्चित की जाए. नियोजित शिक्षकों को भी ऐच्छिक स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए. वही संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि पूर्व की भांति सभी सरकारी हिन्दी विद्यालयों को शनिवार और उर्दू विद्यालय मध्यांतर तक ही संचालित किया जाय. नव नियुक्त प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक को पूर्व के प्रधानाध्यापक जैसा वेतनमान देने,विद्यालय अध्यापक का एचआरएमएस संशोधित करने की मांग की.वही प्रधान सचिव राजेश खन्ना तथा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मन पटेल ने कहा कि स्थानांतरण एवं पदस्थापन की त्रुटियों और विसंगतियों को दुर करने, शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवा अवधि 65 वर्ष करने की मांग रखी.वही कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रसाद ने ऐलान के तौर पर कहा कि अपना वैधानिक हक पाने की लड़ाई में सूबे के लाखों शिक्षक शिक्षिका आगामी 22 जुलाई को पटना के गर्दनी बाग चौराहे पर अपनी चट्टानी एकजुटता दिखाते हुए वहां से विधान सभा भवन का घेराव करने निकलेंगे. मशाल जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, प्रधान सचिव राजेश खन्ना,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मन पटेल, जिला सचिव सुधीर दत्त गुप्ता, मैनेजर हाजरा, इंतजार अहमद, जिला उपाध्यक्ष मुहाजिर अनवर, रमेश गुप्ता, सुनील उपाध्याय, अमरेन्द्र पाण्डेय, रोहित चौबे,अजय यादव, ललन यादव, चूरन साह, जगदीश कुशवाहा, राजबली कुशवाहा,जीशान अली, संजय यादव, जीतेन्द्र यादव, संजीव पटेल, सरल यादव, राजेश कुमार, विपिन खरवार, बृजेश यादव, शैलेश राव, पुरूषोत्तम सिंह, नीरज वर्मा, सत्येन्द्र गुप्ता कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub