वाल्मीकिनगर.
वाल्मीकिनगर सीमा से होकर के नेपाल की तरफ जाने वाले गंडक बराज की 18 नंबर फाटक से लेकर 36 नंबर फाटक के सड़क मार्ग पर मंगलवार को नेपाल सशस्त्र पुलिस के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व कर रहे एसएसबी त्रिवेणी बीओपी के इंस्पेक्टर बिग बहादुर गोले ने बताया कि सीमा क्षेत्र से आने जाने वाले पर्यटकों तथा राहगीरों द्वारा वाल्मीकिनगर सीमा से नेपाल की तरफ आने के क्रम में अथवा नेपाल की सीमा से होकर वाल्मीकिनगर जाने के क्रम में खाने पीने के सामान की खाली पैकेट अथवा प्लास्टिक का थैला वगैरह गंडक बराज के रास्तों पर फेंक दिया जाता है. जिससे सड़क पर यत्र तत्र कूड़ा-कचरा फैल जाता है. इसलिए अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के गंडक बराज की रास्तों पर सफाई अभियान चलाया गया. क्योंकि गंदगी सौ बीमारियों की जन्मदाता है. गंदगी से विभिन्न प्रकार के संक्रामक बीमारियों के कीटाणु जन्म लेते हैं और हम संक्रामक बीमारियों के संपर्क में आ जाते हैं. मौके पर डम्बर बहादुर क्षेत्री, जीवन लामिछाने, भेष बहादुर कुंवर, शैलेश चौधरी, ज्ञान सागर पांडेय, सूरज चौधरी, साबिर अली आदि जवान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

