बेतिया. शहर के चर्च रोड इलाके में गुरुवार की अहले सुबह एक फोर व्हीलर वाहन ने बिजली के ट्रांसफार्मर पोल में टक्कर मार दी. इससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. भीषण गर्मी में करीब 10 घंटे से ठप हुई बिजली से जहां लोगों का बुरा हाल है. वहीं पानी के लिए भी लोगों को तरसना पड़ रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा अहले सुबह उस वक्त हुआ जब चर्च रोड स्थित एक कपड़ा दुकान रॉयल फैशन के मालिक का पुत्र गाड़ी चलाना सीख रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर वाहन सीधे ट्रांसफार्मर पोल से जा टकराया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुई गाड़ी सीएनजी इंजन वाली है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका बनी हुई है. चौकाने वाली बात यह है कि हादसे को 8 घंटे बीत जाने के बावजूद गाड़ी अब भी ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी है. न तो वाहन मालिक का अब तक कोई अता-पता है और न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण इलाके में बिजली गल है और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी हुई है. मामला कालीबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है