11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस वाहन की ठोकर से आठ वर्षीय बालक की हुई मौत

टेसरहिया बथवरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ सीता राम टोला के पास एक आठ वर्षीय बालक को चालक ने ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के साथ ही घटना स्थल पर बालक की मौत हो गई.

बगहा/चौतरवा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत बथवरिया थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर पुलिस वाहन के साथ रामनगर अंचल निरीक्षक अभय कुमार किसी कांड के जांच में जा रहे थे कि अचानक टेसरहिया बथवरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ सीता राम टोला के पास एक आठ वर्षीय बालक को चालक ने ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के साथ ही घटना स्थल पर बालक की मौत हो गई और चालक तेज रफ्तार से वाहन भागने लगा जिस दौरान आगे दो बकरियों को भी ठोकर मार दी जहां बकरियों की भी मौत होते देख मौके से वाहन लेकर फरार हो गया . इसके बाद घटना स्थल पर स्थानीय आक्रोशित ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई. मृत आठ वर्षीय बालक की पहचान अजय कुमार यादव के पुत्र अनुराग कुमार यादव वार्ड संख्या आठ टेसरहिया बथवरिया पंचायत के सीताराम के टोला थाना बथवरिया का निवासी है. बता दे कि मृत बालक के पिता गोरखपुर में है वह वहां मजदूरी करते है. मृत बालक बड़ा पुत्र था. वहीं दूसरा एक गोद में है. वहीं दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीण बालक के शव के साथ मरी बकरियों को लेकर बथवरिया थाना पहुंचकर घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर न्याय की गुहार की मांग कर रहें है. ग्रामीणों में अंचल निरीक्षक के चालक की ऐसी लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है. मामले में बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार, चौतरवा थाना, नदी थाना की पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है . लोगो में भारी आक्रोश है लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहें है. सूचना पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र पहुंच कर लोगों को शांत करने का प्रयास करने में जुटे हुए है. वहीं रामनगर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि पुलिस वाहन से दबने से बालक की मौत हुई हैं. पुलिस घटना स्थल पहुंचकर लोगो को शांत कराने में जुटी हुई हैं. मृत बालक के परिजनों को उचित न्याय मिलेगी पुलिस अग्रेतर कार्यवाई में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel