13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : जिले के आठ लाख से अधिक बच्चों को मिलेगी पोलियो से सुरक्षा

यह अभियान 14 से 18 दिसंबर तक जिले भर में संचालित किया जाएगा.

–घर-घर जाकर 1437 दल पिलाएंगे पोलियो की बूंद बेतिया. जिले को पोलियो मुक्त रखने के संकल्प के साथ, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पल्स पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एसएनआईडीएस) के तहत पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जा रही है. यह अभियान 14 से 18 दिसंबर तक जिले भर में संचालित किया जाएगा. इस अभियान को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीडीसी और सिविल सर्जन के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि इस महत्वपूर्ण अभियान के दौरान, 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 8,09,528 (आठ लाख नौ हजार पांच सौ अठाइस) लक्षित बच्चों को पोलियो की जीवनरक्षक खुराकें पिलाई जाएगी. घर-घर जाकर 1437 दल पोलियो की बूंद पिलाएंगे. अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. 1437 घर-घर भ्रमण दल गठित किया गया है, जो अभियान अवधि के दौरान प्रत्येक घर तक पहुंचकर यह सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे. 257 परिवहन दल (ट्रांजिट टीम) रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बड़े बाज़ारों और मुख्य चौराहों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर तैनात रहेंगे, ताकि यात्रा कर रहे या इन स्थानों से गुज़र रहे बच्चों को भी खुराक दी जा सके. 6 मोबाइल दल विशेष रूप से दुर्गम (कठिन पहुंच वाले) और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 6 मोबाइल दलों का गठन किया गया है, जो दूर-दराज के गांवों तक पहुंचकर छूटे हुए बच्चों को कवर करेंगे. 19 एकल कर्मी दल (वन मैन टीम) सभी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के बाहर आने-जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए उपलब्ध रहेंगे. मौके पर एसीएमओ डीआईओ डॉ अवधेश कुमार सिंह, एनसीडीओ, डीसीएम राजेश कुमार, डीपीआरओ, डीपीएम, सभी प्रखंड के एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, डब्लूएचओ, पीसीआई, पीएसआई के जिला प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel