–चोंटिल एचएम ने थाने में सौंपा आवेदन, जांच में जुटी पुलिस नौतन . प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोतराहा में शनिवार को तालिमी मरकज के शिक्षक असगर इमाम पर आरोप है कि उन्होंने मद्यपान कर एचएम जयप्रकाश प्रसाद के साथ हाथ पाई की. हाथापाई में चोंटिल एचएम जयप्रकाश प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर मामले की जांच करने की अपील की है. मिले आवेदन के आलोक में पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पडताल शुरू कर दिया है. एचएम जयप्रकाश प्रसाद ने दिये आवेदन में बताया है कि विभाग द्वारा संबंद्ध तालिमी मरकज के असगर इमाम विद्यालय में अक्सर मद्यपान करके आते हैं. स्थानीय होने के नाते स्कूल में आकर दबंगई तथा गाली गलौज करते हैं. शनिवार को प्रार्थना के बाद करीब 10.5 बजे उक्त व्यक्ति शराब पीकर लडखडाते हुए कार्यालय में आया और अकारण एचएम से गाली गलौज देने लगा. बताया कि शिक्षकों के सामने एचएम से हाथापाई की. इस घटना के बीच बचाव असगर इमाम के भाई ने किया. विवश होकर एचएम ने 112 पुलिस को सूचना दी. इस घटना को लेकर विद्यालय में पठन-पाठन प्रभावित रहा. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने कहा कि एचएम जयप्रकाश प्रसाद द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

