24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नव अधिग्रहित सात वार्डों में 64.88 करोड़ से होगी पेयजल आपूर्ति : गरिमा

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के नव अधिग्रहित वार्डों में विकास कार्यों की गति तेज कर दी गई है.

बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के नव अधिग्रहित वार्डों में विकास कार्यों की गति तेज कर दी गई है. इस क्रम में सात वार्डों यथा 27, 28, 30, 31, 32, 37 एवं 40 के लिए 64.88 करोड़ की लागत वाली पेयजल की आपूर्ति योजना की जारी निविदा का निष्पादन अंतिम चरण में है. श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्र के शेष 13 वार्डों में नलजल आपूर्ति योजना के लिए भी विभाग द्वारा प्रारूप जारी करने का काम अंतिम चरण में है. इसके साथ ही महापौर ने बताया कि पूर्ववर्ती नगर निगम क्षेत्र के कुल 26 वार्डों में पेयजल आपूर्ति का कार्य प्रगति पर है. जिला शहरी विकास अभिकरण के सौजन्य स्वीकृत योजना के अनुसार योजना से आच्छादित सात वार्डों के क्षेत्र में बड़े आकार के चार जल मीनारों अर्थात पानी टंकी का निर्माण कराया जाएगा. इन बड़े आकार के जल मीनारों को शांति चौक, आईटीआई, वार्ड 40 के पूर्वी करगहिया, सुभाष नगर के पास के अलावे पूर्वी करगहिया में ही वार्ड 31 में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के मैदान में आंबेडकर हॉस्टल के पास पानी टंकी का निर्माण कराने के लिए स्थल चयन किया गया है. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अलावे बानुछापर वार्ड 27 के संत कबीर रोड में और बेतिया-मैनाटांड़ रोड में छावनी वार्ड 27 ललिता हॉस्पिटल के पास भी एक पानी टंकी लगाने के लिए स्थल चयन विभाग द्वारा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel