12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्निपीड़ितों के बीच पहुंचे डीएम ने 53 प्रभावित परिवारों को सौंपा अनुग्रह अनुदान की राशि का चेक

डीएम दिनेश कुमार राय सोमवार को बगहा 1 प्रखंड अंतर्गत पड़री गांव पहुंच अग्निकांड से पीड़ित परिवारों से मिले.

चौतरवा. डीएम दिनेश कुमार राय सोमवार को बगहा 1 प्रखंड अंतर्गत पड़री गांव पहुंच अग्निकांड से पीड़ित परिवारों से मिले. इस दौरान पीड़ित परिवारों के जख्मों पर सहानुभूति का मरहम लगाया और सांत्वना दिया कि सरकार द्वारा देय सभी सहायता जल्द से जल्द आप सभी को उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं डीएम ने 53 पीड़ित परिवारों को अनुग्रह अनुदान योजना के तहत 12-12 हजार रुपये की राशि चेक के माध्यम से सौंपा. उन्होंने बीडीओ बगहा एक को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण कराकर सभी पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने की कार्रवाई करें. ज्ञात हो कि विगत दिनों उक्त गांव में हुई अगलगी की घटना में 53 परिवारों का घर जलकर नष्ट हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही डीएम ने तुरंत एक्शन लिया और एडीएम आपदा प्रबंधन सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा. आग पर काबू पाने के उपरांत पीड़ितों के बीच प्लास्टिक सीट व सूखा राशन का वितरण किया गया. इसके साथ ही सामुदायिक किचन का संचालन भी कराया गया. ताकि पीड़ितों को राहत पहुंचाई जा सके. मौके पर बगहा विधायक राम सिंह, विधान पार्षद सह आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीष्म साहनी, अपर समाहर्ता आपदा कुमार रविंद्र, एसडीएम गौरव कुमार,डीसीएलआर अंजलि कीर्ति, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ नर्मदा श्रीवास्तव राजस्व पदाधिकारी विकास कुमार, बीईओ अतिरिक्त, अंचल नाजिर, मुखिया सुंदर तिवारी, उप मुखिया नंदकिशोर यादव, बब्लू मिश्रा, सुदामा खरवार, बच्चा पांडेय, पूर्व मुखिया इम्तियाज अहमद, रामेश्वर प्रसाद, अजय यादव आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel