बगहा. जनता दल यूनाइटेड वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र 01 की अति आवश्यक बैठक शुक्रवार की दोपहर दो बजे प्रखंड बगहा दो के सभागार भवन में संपन्न हुई. बैठक में ब्लॉक लेवल एजेंट (बी.एल.ए.-1) और (बी.एल.ए.-2), प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड उपाध्यक्ष, प्रखंड सचिव, पंचायत अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. यह बैठक जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी और जिला संगठन प्रभारी भरत पटेल के निर्देश पर बुलाई गई. जिसमें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने, आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करने, सदस्यता अभियान को गति देने और विभिन्न पंचायतों में पार्टी की सक्रियता बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. पार्टी नेताओं ने जनसंपर्क अभियान को और प्रभावी बनाने तथा आम लोगों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया. बैठक में वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह की विशेष उपस्थिति रही. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहने का आह्वान किया. बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, कार्यक्रम समन्वयक और विधानसभा प्रभारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पार्टी नेतृत्व ने सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहकर संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

