रामनगर. पकड़ी-देवराज के एपीजे अब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई आरंभ होने की प्रबल संभावना है. जेडीयू के एमएलसी डॉ. खालिद अनवर द्वारा अपने लेटर पैड पर उक्त कॉलेज के सचिव नौशेर आलम के साथ महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर उनसे इस विषय में आग्रह किया गया. ज्ञापन में बताया गया है कि महान मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के स्मृति में इस इलाके के बुद्धिजीवी द्वारा 2016 में महाविद्यालय की स्थापना की गयी. इस इलाके में थारू, आदिवासी, उरांव तथा अल्पसंख्यक जातियों की बहुलता है. क्षेत्र में पहले उच्च शिक्षा के प्रति काफी उदासीनता रही. पकड़ी-देवराज महाविद्यालय के स्थापना के बाद छात्र-छात्राएं स्नातक स्तरीय शिक्षा ग्रहण करना शुरू हुआ. वहां के छात्र गरीबी के कारण दूर जाकर स्नातकोत्तर स्तरीय शिक्षा हासिल नहीं कर पाते है. ये महाविद्यालय 2020 से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर एवं बिहार सरकार पटना द्वारा तीनों संकाय के सभी विषयों में संबंधन प्राप्त है. ये महाविद्यालय राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक घोषित है. अत: महामहिम से छात्र हित में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर को निर्देशित करने की कृपा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

