9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुत्र की दुर्घटना की खबर पर घर पर निकले माता-पिता भी दुर्घटनग्रस्त, एक की मौत

लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम व्यासपुर चौक एवं बसवरिया के बीच बाइक चालक को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी.

लौरिया . लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर शाम व्यासपुर चौक एवं बसवरिया के बीच बाइक चालक को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. युवक के घायल होने की खबर पर घर से निकले उसके पिता की मौत एक दूसरे हादसे में हो गयी जबकि उसकी माता एवं युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृत ग्रामीण की पहचान धोबनी पंचायत के लिपनी वार्ड तेरह निवासी लक्ष्मण राम के रूप में हुई है. जबकि घायल पुत्र का नाम श्री किसुन राम बताया गया है. जानकारी के अनुसार अपने पुत्र की दुर्घटना की सूचना पर उसे देखने आ रहे माता-पिता को भी एक अन्य ट्रैक्टर ने धक्का मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों को ट्रैक्टर लगभग सौ मीटर घसीटता रहा. हल्ला मचाने पर ईट लदा ट्रैक्टर को छोड़कर चालक फरार हो गया. वहीं गंभीर रूप से घायल दोनों को भी अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान पिता लक्ष्मण राम की मौत हो गई है और वही माता प्रेम शीला देवी भी गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज बेतिया के निजी अस्पताल में जारी है. वहीं घटना की सूचना पर लौंरिया पुलिस पहुंचकर ईंट लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर थाने ले आई है. वहीं इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि घटना में लक्ष्मण राम की मौत हो गई है और वहीं दोनों मां बेटा इलाजरत हैं. टेक्ट्रर टाली जब्त कर ली गई है. इस संबंध में परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. वहीं एक ही परिवार में एक मौत बाद अभी भी दो की हालत जिनमें माता प्रेम शीला देवी एवं पुत्र श्रीकिसुन राम की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं मृतक लक्ष्मण राम का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया है. मंगलवार को ही मृतक लक्ष्मण राम का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मृतक लक्ष्मण राम के चार पुत्र हैं और लक्ष्मण मजदूरी करके जीविकोपार्जन करता था. वहीं इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. घटना में तीन घायल है और इनमें एक की मौत हो गई है. सामाजिक कार्यकर्ता परिजनों का ढांढस बंधा रहे हैं. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण राम का पुत्र श्रीकिसुन राम चौक से मोबाइल का चार्जर खरीदने गया था, जहां उसकी दुर्घटना हो गई थी. वहीं पुत्र की दुर्घटना की सूचना पर देखने आ रहे माता-पिता में पिता की भी मौत हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel