बेतिया . बानुछापर थाना के संत कबीर रोड स्थित विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान के दो माह के बच्चे दीपक कुमार की मौत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. जीएमसीएच टीओपी प्रभारी मदन कुमार मांझी ने बताया कि दीपक कुमार की मौत जीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद दत्तक ग्रहण संस्थान के कर्मियों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान में लाये गये बच्चे की तबीयत खराब हो गयी थी. उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. दत्तक ग्रहण संस्थान के गार्ड किशोर महतो तथा एएनएम वीणा कुमारी के अनुसार बच्चे की मौत तबीयत खराब होने के कारण हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

