मधुबनी. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कैंपस के बीच बसा दहवा गांव जो आज अपनी विकास की राह को जोह रहा है. ज्ञात हो कि इस गांव में तत्काल मुखिया विद्यापति देवी की द्वारा किए गए कार्यों की एक नजर देखी जाए तो वार्ड नंबर 16, 17 एवं 18 में पूरी तरह से कीचड़ में रास्ता पड़ा हुआ है. ब्लॉक कैंपस से लेकर लगभग डेढ़ किलोमीटर तक लंबा फैला इस गांव में कोई भी ऐसी सड़क नहीं है, जो कीचड़ से न भरा हो. कई बार ग्रामीण इस मुद्दे को मनरेगा कार्यालय एवं बीडीओ को आवेदन देते हुए उठाया है. परंतु किसी न किसी कारण बस सड़क का निर्माण नहीं होना दुख भरी कहानी बया कर रही है एवं जो सड़क ईंट सोलिंग थी उसे भी उजाड़ कर किनारे रख दिया गया है. जिसके कारण आए दिन मामूली सी भी बारिश अगर होती है तो कीचड़ और पानी सड़क पर जमा हो जाता है. सड़कों की हालत इस कदर दयनीय है कि अगर किसी वृद्ध या बीमारी के कारण ग्रस्त हॉस्पिटल जाना चाहे तो उसके लिए एक सड़क नहीं है. चाहे वह वार्ड नंबर 16 हो 17 हो या 18 हो. इस बाबत ग्रामीण वीरान चौधरी, भागवत चौधरी, बशीर खां, बृजपाल चौधरी, नसरुल्लाह अंसारी, महमूद मियां, कन्हैया चौधरी, मुख्तार अंसारी ने बीडीओ का घेराव करने की बात कही और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अगर सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो वोट देने से परहेज करेंगे. किसी भी तरह का योजना नल जल हो या सड़क नाली हो या शौचालय तक सुचारू रूप से ठीक नहीं है. उपरोक्त मामले में मुखिया प्रतिनिधि का फोन नहीं उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है