9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद की शिकायत पर छह दिन बाद अस्पताल का निरीक्षण करने नरकटियागंज पहुंचे सीएस

अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था की शिकायत पर सीएस डॉ. विजय कुमार मंगलवार को अस्पताल पहुंच अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

नरकटियागंज. अनुमंडलीय अस्पताल की कुव्यवस्था की शिकायत पर सीएस डॉ. विजय कुमार मंगलवार को अस्पताल पहुंच अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. हालांकि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लगे अस्पताल उपाधीक्षक डा. संजीव कुमार, दंडाधिकारी विकेश पांडेय, बीडीओ सूरज कुमार सिंह और अस्पताल प्रबंधक विपी। राज समेत अन्य कर्मी व अधिकारी वर्तमान समय गे कई खामियों को दूर करने में सफल हो चुके हैं और कई खामियों को दूर करने का प्रयास भी किया जा रहा है. अस्पताल में सफाई, लाइट के साथ यंत्र तत्र रखे गए समानों को लेकर संबंधित कर्मियों को सीएस ने फटकार भी लगाया. कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हो अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सांसद सुनील कुमार के द्वारा अस्पताल के निरीक्षण के बाद मिली शिकायत के आलोक में अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. सीएस ने इस दौरान दवा भंडारण कक्ष, ओपीडी, पोषण पुनर्वास केन्द्र, इमरजेंसी कक्ष ऑक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण कर सुथार का निर्देश दिया. बता दें कि बीते 16 अप्रैल को सांसद सुनील कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण किया था, निरीक्षण के दौरान दंडाधिकारी व बीडीओ समेत अस्पताल के उपाधीक्षक को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया था.सिविल सर्जन के साथ निरीक्षण में डीसीएम और डॉ मुन्ना भी शामिल रहे. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मणिकांत, डॉ सूरज कुमार, डॉ लालबाबू, अस्पताल प्रबंधक विपिन राज, स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सहायक राजन कुमार आदि उपस्थित रहे. पोषण पुनर्वास केंद्र में रौशनी की कमी देख सीएस ने जताई नाराजगी

नरकटियागंज. सिविल सर्जन ने मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वे ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर वार्ड समेत सभी वार्डों का मुआयना किए. निरीक्षण के क्रम में पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंचे. उसके गैलरी में रोशनी की कमी देख नाराजगी जताई और जल्द ही पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों के स्वजनों से सुविधा के मामले में पूछताछ की. सिविल सर्जन ने बताया कि पुनर्वास केंद्र में स्वजनों से सफाई कराने की शिकायत मिली थी, लेकिन जांच के दौरान ऐसा कोई मामला नहीं पाया गया है. स्वजनों से पूछताछ की गई है. उनसे सफाई को लेकर गलत सूचना दी गई थी. उन्होंने बताया कि बीते दिनों वाल्मीकिनगर सांसद द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके द्वारा कुछ कमियां पाई गई. कर्मियों को दूर करने का निर्देश दिया. उसी क्रम में अस्पताल की स्थिति देखने आया हूं. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई कर्मियों को दूर किया गया है. सफाई व्यवस्था ठीक मिली. जो कुछ कमियां रह गई हैं, एक सप्ताह उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel