बगहा. गुरुवार 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास और उल्लास के वातावरण में मनाया गया. इसी क्रम में बगहा प्रखंड अंतर्गत चखनी गांव स्थित ऐतिहासिक चर्च में क्रिसमस को लेकर विशेष रौनक देखने को मिली. सुबह से ही चर्च परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और उत्सव का माहौल बना रहा. क्रिसमस के अवसर पर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रंग-बिरंगी झालरों, रोशनी से जगमगाते बल्बों, क्रिसमस ट्री और सजावटी सामग्री से पूरा चर्च परिसर खूबसूरत नजर आ रहा था. चर्च के अंदर प्रभु यीशु मसीह की झांकी सजाई गयी, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया. वहीं महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पूरे श्रद्धा भाव से प्रार्थनाओं में भाग लिया. सुबह-सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां मनाई गयी. प्रार्थना सभा के दौरान प्रभु यीशु के जीवन, उनके त्याग, प्रेम और मानवता के संदेश को याद किया गया. चर्च के पादरी ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु का जीवन हमें प्रेम, करुणा, शांति और भाईचारे का मार्ग दिखाता है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आपसी सौहार्द, सेवा और सहयोग की भावना को अपनाने की अपील की. पादरी ने कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि मानवता को जोड़ने का संदेश है. प्रभु यीशु ने अपने उपदेशों के माध्यम से प्रेम और क्षमा का मार्ग दिखाया. जिसे आज के समय में अपनाने की सबसे अधिक आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से नफरत, भेदभाव और हिंसा से दूर रहकर शांति और सद्भाव के साथ जीवन जीने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

