9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस के अवसर पर चखनी चर्च में उमड़ी भीड़, विशेष प्रार्थना सभा में शामिल हुए श्रद्धालु

गुरुवार 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास और उल्लास के वातावरण में मनाया गया.

बगहा. गुरुवार 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास और उल्लास के वातावरण में मनाया गया. इसी क्रम में बगहा प्रखंड अंतर्गत चखनी गांव स्थित ऐतिहासिक चर्च में क्रिसमस को लेकर विशेष रौनक देखने को मिली. सुबह से ही चर्च परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और उत्सव का माहौल बना रहा. क्रिसमस के अवसर पर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रंग-बिरंगी झालरों, रोशनी से जगमगाते बल्बों, क्रिसमस ट्री और सजावटी सामग्री से पूरा चर्च परिसर खूबसूरत नजर आ रहा था. चर्च के अंदर प्रभु यीशु मसीह की झांकी सजाई गयी, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया. वहीं महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पूरे श्रद्धा भाव से प्रार्थनाओं में भाग लिया. सुबह-सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां मनाई गयी. प्रार्थना सभा के दौरान प्रभु यीशु के जीवन, उनके त्याग, प्रेम और मानवता के संदेश को याद किया गया. चर्च के पादरी ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु का जीवन हमें प्रेम, करुणा, शांति और भाईचारे का मार्ग दिखाता है. उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आपसी सौहार्द, सेवा और सहयोग की भावना को अपनाने की अपील की. पादरी ने कहा कि क्रिसमस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि मानवता को जोड़ने का संदेश है. प्रभु यीशु ने अपने उपदेशों के माध्यम से प्रेम और क्षमा का मार्ग दिखाया. जिसे आज के समय में अपनाने की सबसे अधिक आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से नफरत, भेदभाव और हिंसा से दूर रहकर शांति और सद्भाव के साथ जीवन जीने का आह्वान किया.

वहीं बताया गया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस को “बड़ा दिन” के रूप में मनाया जाता है, जो प्रभु यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक है. इस दिन विशेष रूप से गरीबों, जरूरतमंदों और असहाय लोगों की मदद करने की परंपरा भी निभाई जाती है. इस अवसर पर चर्च परिसर में आपसी मिलन, बधाइयों और शुभकामनाओं का दौर चलता रहा. लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते नजर आए. क्रिसमस के मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु चर्च पहुंचे और प्रभु यीशु मसीह से अपने परिवार, समाज और देश की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और क्रिसमस गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. पूरे क्षेत्र में खुशी और उल्लास का माहौल देखने को मिला. जिससे यह पर्व आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश देता नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel