8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah:धनतेरस पर करोड़ों का हुआ कारोबार, देर रात तक जारी रही खरीदारी

भगवान धनवंतरी के पूजन व धन धान्य के प्रतीक का पर्व धनतेरस पर शनिवार को जिला मुख्यालय समेत अन्य सभी बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी.

बेतिया . भगवान धनवंतरी के पूजन व धन धान्य के प्रतीक का पर्व धनतेरस पर शनिवार को जिला मुख्यालय समेत अन्य सभी बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही लोग बाजार में पहुंच गये और देर रात तक खरीद बिक्री का क्रम चलता रहा. पर्व को लेकर सबसे अधिक भीड़ आभूषणों, दो पहिया वाहनों, चारपहिया वाहनों, बर्तन की दुकानों के अलावे झाड़ू की दुकानों पर रहीं.

इसके साथ मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखाई दे रही थी. महिलाओं की भीड़ जहां आभूषणों की दुकानों पर दिखी, वहीं युवा वर्ग सेलफोन व ऑटोमोबाइल के प्रतिष्ठानों पर दिखें. पर्व को लेकर खास यह रहा कि धनतेरस को लेकर दो पहिया वाहनों की खरीदारी के लिए सबसे अधिक मारामारी रहीं. लोगों ने पहले से ही बाइकों के पसंदीदा मॉडल को बुक करा लिया था. जिसे धनतेरस के दिन अधिकांश लोगों ने डिलीवरी लिया. वहीं आभूषणों की दुकानों पर गहनों के साथ साथ सोने-चांदी के सिक्कों व बिस्किट की खरीद पर लोगों का जोर रहा.

धनतेरस पर देर रात तक होती रही बाइक की डिलीवरी, कार, ट्रैक्टर और ई-रिक्शा भी बिके

धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर भी गुलजार दिखा. सर्वाधिक बिक्री बाइकों की हुई. होंडा के समीर होंडा में अकेले 1350 बाइक बिकें. जिसमें सबसे ज्यादा शाइन 100 डीएस और एसपी 125 मॉडल रहें. प्रोपराइटर डॉ अमिताभ चौधरी ने बताया कि धनतेरस, दिपावली व छठ को लेकर शोरूम में प्री बुकिंग थी. जिसका ग्राहकों ने खूब लाभ उठाया. वहीं बजाज के शशि बजाज से 352 बाइकों की बिक्री हुई. प्रोपराइटर आशीष राजगढ़िया ने बताया कि देर रात तक बाइकों को डिलीवरी चलेगी. ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पल्सर 125 तथा पल्सर एन 160 को पसंद किया. ग्राहकों को ऑफर्स और छूट का भरपूर लाभ मिला है. वही कार, ट्रैक्टर, ऑटो, ई रिक्शा के शोरूम व कृषि उपकरणों के दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ दिखी.

बर्तन व कपड़ों की दुकानों पर दिखी भीड़

शहर में बर्तन की दुकानों के अलावा हर चौक चौराहों पर स्टॉल लगाकर बर्तनों की बिक्री की गई. वही कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़ दिखी. खासकर सुप्रिया रोड स्थित दर्जनों आउटलेट व शोरूम में लोग खरीदारी करते दिखें. लाल बाजार में पीतांबरी शॉपिंग मॉल, बहुरानी शॉपी तथा पंचायती मंदिर गली स्थित सुहागन साड़ी शोरूम में सर्वाधिक भीड़ दिखीं.

सर्राफा बाजार में भी हुई जबरदस्त बिक्री

धनतेरस पर सर्राफा कारोबारी से बातचीत व अनुमान के मुताबिक करोड़ों की ज्वेलरी की बिक्री हुई. हजारीमल धर्मशाला परिसर व सुप्रिया रोड स्थित नंदनी ज्वेलर्स में आभूषणों की खूब बिक्री हुई. प्रोपराइटर योगेश सर्राफ ने बताया कि इस वर्ष भी धनतेरस सर्राफा बाजार के लिए अच्छा रहा. कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद ग्राहक उत्साहित दिखें. ग्राहकों को उपहार, मेकिंग चार्ज में आकर्षक छूट, शुद्धता की मुफ्त जांच जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई. साथ ही आगामी लग्न को लेकर भी इंश्योरेंस और आकर्षक इंस्टॉलमेंट ऑफर लोगों को दिए जा रहे हैं. वहीं लाल बाजार स्थित नवदुर्गा ज्वेलर्स में भी खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी. प्रोपराइटर प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्राहकों ने इयररिंग्स व पायल की सबसे ज्यादा खरीदारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel