बगहा. भाकपा माले (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बगहा में प्रतिरोध जुलूस निकालकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग के फैसले का विरोध जताया. प्रदर्शन कर माले कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नई वोटर लिस्ट तैयार करवा रही है. जिससे करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से हट सकते हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकसभा और पिछले विधानसभा चुनाव जिस वोटर लिस्ट से कराए गए थे उसी सूची को आधार बनाकर आगामी चुनाव भी कराया जाना चाहिए. ताकि किसी मतदाता का नाम छटने की आशंका नहीं रहे. माले कार्यकर्ताओं का प्रतिरोध जुलूस शहर के अनुमंडल मुख्यालय से निकल कर मुख्य सड़क होते हुए प्रखंड कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचा. हाथों में झंडे-बैनर लिए माले कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल उठाए एवं इस कार्य को वापस लेने की मांग की. माले नेताओं ने कहा कि नई वोटर लिस्ट बनाना एक सोची-समझी साजिश है. जिसके जरिए गरीब, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक और हाशिए पर खड़े लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा सकता है. इस अवसर पर भिखारी प्रसाद, परशुराम यादव, राजेंद्र प्रसाद, लालबाबू सोनी, कलीम साहब, अंजनी देवी, रजवंती देवी आदि माले कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है