चनपटिया. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस की भारी किल्लत देखी जा रही है. बीते एक सप्ताह से उपभोक्ता गैस की अनुपलब्धता से परेशान हैं. गुरुवार की सुबह टिकुलिया स्थित शिवम एचपी गैस गोदाम पर दर्जनों उपभोक्ता सिलेंडर लेकर गैस के लिए पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें निराशा हाथ लगी. गैस नहीं मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने आक्रोश जताया और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में छोटे साह, उमेश साह, जितेन्द्र महतो, सचिन सिंह, हरि दास, अखिलेश साह, दुलारचंद कुमार, बीरू कुमार, शैलेश कुमार, ओमप्रकाश साह और बिट्टू कुमार जायसवाल शामिल थे. उपभोक्ताओं का कहना था कि नियमित रूप से गैस नहीं मिलने से उन्हें खाना बनाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में शिवम एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि गैस की आपूर्ति ऊपर से ही कम हो रही है, जिस कारण स्थानीय स्तर पर संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि एक-दो दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा. प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक दामिनी कुमारी ने कहा कि उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी. गैस एजेंसी से बात करके इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है