बगहा. विद्युत विभाग निर्बाध विद्युत आपूर्ति का सारा दावा गर्मी आते-आते धराशायी होती दिखती है. बिजली कट आरंभ है. बिजली बार-बार जा और आ रही है. नगर में तो कुछ व्यवस्था ठीक है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति इन दिनों भगवान भरोसे है. ग्रामीण क्षेत्र के पकड़ी, गढैया, सिकटौर, मेहंदी, कोल्हुआ, भैरोगंज, इनार-बरवा आदि गांवों में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. जबकि गर्मी अपने चरम पर है. लो वोल्टेज के कारण पंखे बस हिल रहे हैं. वही मोटर से टंकी तक पानी भी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वही बिजली रहते हुए लोग हाथ पंखा के सहारे गर्मी झेल कर अपने पसीना सूखा रहे हैं. लो वोल्टेज और बार-बार बिजली कटने से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है. मानव बल और बिजली मिस्त्री भी लोगों की समस्याओं का निदान नहीं कर रहे हैं. बताते चले कि विद्युत विभाग सर्दियों के मौसम में नियमित विद्युत आपूर्ति दिया करता है. लेकिन जैसे ही गर्मी आरंभ होती है सभी दावा हवा हवाई सिद्ध हो जाता है. इस बाबत विद्युत कनीय अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि रामनगर से कुम्हिया वाली विद्युत आपूर्ति लाइन में चार पोल गिर गए हैं. उसे ठीक किया जा रहा है. अभी बगहा से उपरोक्त गांव को बिजली आपूर्ति दी जा रही है. इस कारण वोल्टेज और विद्युत कट की समस्या बनी हुई है. पोल सही होते ही आपूर्ति निर्बाध कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है