बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 100 चयनित सार्वजनिक स्थानों पर शीतल प्याऊ संयंत्र लगाए जाएंगे. इसके प्रत्येक यूनिट पर लगभग तीन तीन लाख के तौर पर कुल करीब तीन करोड़ की लागत आएगी. महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि नगर निगम बोर्ड से पारित संबंधित प्रस्ताव को कार्यरूप देने के लिए ई. टेंडरिंग विधि से जारी निविदा का निपटारा की कार्रवाई अंतिम चरण में है.
शनिवार को महापौर गरिमा देवी सिकारिया के नेतृत्व में स्थल चयन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में स्वीकृत योजना का डिमोस्ट्रेशन दुर्गा बाग़ मंदिर में किया गया. इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आरओ संयंत्र युक्त बड़े आकार का पेयजल स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस सुविधा का पहला ट्रायल आध्यामिक महत्व के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल नगर दुर्गा बाग मंदिर परिसर में किया गया है. इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी और सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार भी इसमें सहभागिता रही. महापौर ने बताया कि प्रत्येक शीतल पेयजल स्टेशन यूनिट में 80-80 लीटर क्षमता वाला वॉटर कुलर, यूवी फिल्टर, 2 एचपी का मोटर पंप सेट के साथ, छह लेयर और 500 लीटर क्षमता वाले पानी टंकी, दो नल, टाइल्स का बेसिन, सिविल एवं प्लंबिंग का कार्य, मोटर के माध्यम से औसतन दो सौ फिट की गहराई से निकला गया पेयजल अत्याधुनिक वॉटर कूलिंग संयंत्र के माध्यम से पेयजल की नियमित आपूर्ति करेगा. इसके साथ ही प्रत्येक यूनिट के साथ सुसज्जित शीतल प्याउ संयंत्र स्थापित किए जाने की स्वीकृति नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के माध्यम से दी गई है. प्रथम चरण में ऐसे संयंत्र नगर निगम क्षेत्र में कुल 100 चिन्हित सार्वजनिक स्थानों स्थापित किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

