13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : राजस्व महाअभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीओ ने की बैठक

स्थानीय प्रखंड सभागार में मंगलवार को सीओ मनोरंजन शुक्ला द्वारा सभी विभाग के कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राजस्व महा अभियान को सफल बनाने के लिए अपील किया गया.

भितहा.

स्थानीय प्रखंड सभागार में मंगलवार को सीओ मनोरंजन शुक्ला द्वारा सभी विभाग के कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राजस्व महा अभियान को सफल बनाने के लिए अपील किया गया. वही बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा आपके जमीन की त्रुटि को सुधार के लिए यह महा अभियान चलाया जा रहा है. ताकि आपके जमीन संबंधित समस्याओं का निपटारा आपके दरवाजे पर हो सके. सीओ ने राजस्व संबंधी अभियान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त से राजस्व महा अभियान के तहत गठित टीम प्रत्येक हल्का में घर-घर जाएगी. वार्ड स्तर पर दो बार कैंप का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक रैयत को उनके जमाबंदी का प्रिंट प्रति उपलब्ध कराया जाएगा. अगर आपके जमाबंदी में खाता खेसरा या नाम में कहीं त्रुटि हुई है या आपका जमाबंदी ऑफलाइन चलता है लेकिन ऑनलाइन नहीं हुआ है, तो उसके लिए आपको एक फार्म उपलब्ध कराया जाएगा. वही अगर आपके पूर्वज के नाम से जमाबंदी चल रही है तो उसका उत्तराधिकार का दाखिल खारिज करा सकते है. अगर आप आपसी बंटवारा के लिए सभी हकदार तैयार है तो इस माह अभियान के तहत जमीन का बंटवारा करा सकते है. वही परिमार्जन की प्रक्रिया भी इसी दौरान किया जाएगा. अलग-अलग पंचायतों के लिए हल्कावार कैंप के लिए तिथि निर्धारित किया गया है. उस तिथि पर संबंधित टीम कैंप का आयोजन कर त्रुटि संबंधित फार्म भरवाएगी एवं सुधार का कार्य 21 सितंबर से शुरू होगा. बैठक में राजस्व अधिकारी अमरेंद्र कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष मुन्ना सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, मुखिया रामाधार यादव, मुखिया प्रतिनिधि मजहर हुसैन, चंदन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सभी सरपंच, बीडीसी, सभी हल्का कर्मचारी, सभी कर्मी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel