10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाल्मीकि महोत्सव के लिए चार बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, 45 मिनट देंगे समय

करीब नौ वर्षो के अंतराल के बाद वाल्मीकिनगर के नदी घाटी परियोजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को होने वाले वाल्मीकि महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

बेतिया. करीब नौ वर्षो के अंतराल के बाद वाल्मीकिनगर के नदी घाटी परियोजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को होने वाले वाल्मीकि महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस महोत्सव में प्रदेश स्तर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. साथ हीं स्थानीय प्रतिभा को भी उभारने के लिए स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि वाल्मीकि महोत्सव के उद्घाटन के लिए सीएम श्री कुमार की सहमति प्राप्त हो गई है और शनिवार को वे वाल्मीकि नगर पहुंच रहे हैं. जहां वाल्मीकि महोत्सव का उदघाटन वे करेंगे. डीएम ने बताया कि महोत्सव दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगा. यह रात्रि 9.30 बजे तक चलेगा. इस महोत्सव की तैयारी के साथ मुख्यमंत्री के आगमन को ले सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. डीएम ने बताया कि इस महोत्सव की शुरुआत 2014 में हुई थी. उसके बाद फिर 2016 में यह महोत्सव आयोजित की गई. उसके बाद कुछ कारणवश वाल्मीकि महोत्सव आयोजित नहीं किया जा सका. अब 9 वर्षों बाद इस वर्ष यह महोत्सव हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में बाहर से आए कलाकारों व गायकों के अलावा स्थानीय गायक, कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. मौके पर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि वाल्मीकि महोत्सव को ले वाल्मीकि नगर में सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था तो शुक्रवार से ही शुरू कर दी गई है. लेकिन शनिवार की सुबह से अतिरिक्त पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल के जवान भी सुरक्षा कार्य में लगे रहेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को ले विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. बगहा से वाल्मीकि नगर तक हर थाना क्षेत्र अपने अंतर्गत एनएच पर गश्त करेंगे. मौके पर एडीएम विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, बेतिया एसडीएम डॉ विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह डीपीआरओ रोचना माद्री, जिला खेल व संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी सुजीत कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे. वाल्मीकि महोत्सव में लौरिया विधायक व पूर्व मंत्री तथा कला के क्षेत्र के दिग्गज विनय बिहारी भी महोत्सव में अपना जलवा बिखेरेंगे. इसके अलावे प्ले बैक सिंगर इंदु सोनाली, भोजपुरी लोक गायिका अनुपमा यादव, लोक गायक रंजन बिहारी, भजन गायक झुन्ना मिश्रा, लोक गायिका ममता महतो, प्ले बैक सिंगर अभि सुमन, सुर संग्राम विजेता विकास तिवारी और प्ले बैक सिंगर अनुप्रिया भी अपने सुर का जादू चलाएंगे. इसके अलावे कई स्थानीय और थरुहट के कलाकार भी कला से लोगों को मोहित करेंगे. नंदनगढ़ महोत्सव का आयोजन शीघ्र डीएम श्री राय ने बताया कि होली के बाद नंदनगढ़ महोत्सव के लिए बैठक की जाएगी और शीघ्र ही यह महोत्सव भी होगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि वाल्मीकि महोत्सव और नंदनगढ़ महोत्सव हर वर्ष आयोजित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel