मैनाटांड़/इनरवा. एक तरफ जहां सरकार स्वच्छता अभियान के तहत अनेक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को जागरूक करती है. वहीं, मैनाटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पुरुष शौचालय सालों से बंद पड़ा है. जिससे महिला शौचालय में मरीज और उनके साथ आए परिजन उपयोग नहीं कर पाते हैं. अस्पताल परिसर में दो चप्पा कल पानी पीने के लिए लगाये गए है. दोनों चप्पा कल पर गंदगी व्याप्त है. बड़े-बड़े झाड़ियों का कब्जा है. ऐसा प्रतीत होता है मानो कई दिनों से इसकी सफाई नहीं हुई हो. कई महीनों तक साफ सफाई का नामों निशान नहीं है. अस्पताल का व्यवस्था बीएचएम के जिम्मे तो है, पर भगवान भरोसे चल रहा है. नतीजा पुरुष शौचालय बंद और तपती गर्मी में पानी पीने के लिए गंदगी से भरी चप्पा कल की नियमित सफाई बंद है. जिसका खामियाजा अस्पताल में इलाज की उम्मीद लेकर आने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है