36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल बॉर्डर से दस करोड़ की चरस जब्त, दो गिरफ्तार

इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान करीब 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ (चरस) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

सिकटा (पचं). इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान करीब 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ (चरस) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शिकारपुर गांव के समीप की गयी. दोनों तस्करों की पहचान बलथर थाने के पुरैनिया निवासी जितेंद्र पटेल के पुत्र अंशु कुमार और मनोज पटेल के पुत्र तरुण पटेल के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार सूचना मिली कि भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर तस्कर भारतीय क्षेत्र में घुस गए हैं. इसके बाद एसएसबी और पुलिस ने संभावित जगहों पर नाकाबंदी कर दी. इसी बीच दो बाइकों पर सवारों पुलिस ने रुकने को कहा. दोनों बाइकों पर सफेद रंग का झोला बंधा हुआ था. एसएसबी और पुलिस ने झोलों को खोलकर देखा, तो उसमें 51 पैकेट में रखी 25 किलो चरस बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी दोनों बाइक और चरस को जब्त कर लिया गया. जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. एसएसबी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद चरस और तस्कर को सिकटा पुलिस को सौंप दिया है. उधर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है. दोनों की बाइक जब्त कर ली गई है. थाना अध्यक्ष राज रोशन ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की गयी है. दोनों ने बताया कि वह कैरिंग का काम करते हैं. चरस की खेप घोंघा गांव के समीप पहुंचानी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel