20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थानाध्यक्ष के तबादले की खुशी में जश्न मनाना पड़ा महंगा, दो पर केस

निवर्तमान थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के पुलिस लाइन में तबादला होने पर बीते 21 जून को थाना परिसर में सिंघा बजवाकर हर्ष मनाने मामले में योगापट्टी पुलिस ने दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात में जुट गई है.

योगापट्टी. निवर्तमान थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के पुलिस लाइन में तबादला होने पर बीते 21 जून को थाना परिसर में सिंघा बजवाकर हर्ष मनाने मामले में योगापट्टी पुलिस ने दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात में जुट गई है. यह प्राथमिकी एसपी डॉ शौर्य सुमन के आदेश पर थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक वरूण कुमार के आवेदन पर की गई है. आरोप है कि थानाध्यक्ष के तबादले की खुशी में थाना परिसर में स्थित भोले शंकर मंदिर के गेट पर ब्रम्हपुरा गांव निवासी महातम यादव और थाना क्षेत्र के जेरूआरी टोला परेयगवा गांव निवासी सुरेंद्र कुशवाहा ने सिंघा बाजा बजवाकर हर्ष मनाया था. मामले में शिकायत के बाद एसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हुई. दर्ज प्राथमिकी में पुलिस अवर निरीक्षक वरूण कुमार ने बताया है कि थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव निवासी महातम यादव और जेरूआरी टोला परेयगवा गांव निवासी सुरेंद्र कुशवाहा ने थाना परिसर के मंदिर में आए और कुछ व्यक्ति के साथ सिंघा बजवाए और मंदिर पर प्रसाद चढ़ाए. तभी थाना में तैनात पुलिस ड्यूटी कर रहे थे तभी उपरोक्त दोनों व्यक्ति चार अन्य व्यक्तियों से फिर सिंघा बजवाने लगे. जिसकी आवाज सुन ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी सिंघिया बजाने से मना किए. जिसके बाद दोनों लोग थाना परिसर से बाहर जाकर पूर्व थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों को गाली-गलौज देते हुए धमकी देने लगे. योगापट्टी थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि सिंघा बजाने के आरोप में वरीय अधिकारी के आदेश पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel