भितहा. सीडीपीओ प्रशांत कुमार झा द्वारा शुक्रवार को भितहा के दर्जनों सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सीडीपीओ ने बताया कि ऑनलाइन पर एफआरएस, ग्रोथ मॉनिटरिंग, आभा एप सहित तमाम गतिविधियों में बेहतर काम करने वाली सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. जिसमें सभी सेविकाओं को सम्मानित करते हुए कहा गया कि आपके बेहतर कार्य करने से परियोजना का प्रदर्शन जिला में अच्छे पायदान पर है. जिसमें और बेहतर काम करने की आवश्यकता है. जिससे पूरे प्रदेश में भितहा नंबर एक पर रहे. आप लोगों से उम्मीद है कि आप लोग बेहतर से बेहतर कार्य कर प्रदेश के रैंकिंग में नंबर वन पर भितहा को लाने का काम करेगी. वहीं इस सम्मान समारोह में महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, उर्वशी कुमारी, कार्यपालक सहायक विजय कुमार सहित सेविका अनिता कुशवाहा, उर्मिला देवी, मीरा देवी, रजनी रानी, रानी कुमारी, राजलक्ष्मी पांडेय सहित अन्य सेविकाएं उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है