19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में 5.21 लाख की बिजली चोरी में फंसे, नौ उपभोक्ता, एफआइआर

चोरी छिपे बिजली जलाने वालों के विरूद्ध विद्युत विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

नरकटियागंज. चोरी छिपे बिजली जलाने वालों के विरूद्ध विद्युत विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान नौ उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई है गयी है. एफआइआर कनीय अभियंता गौतम कुमार ने शिकारपुर थाना में कराई है. कनीय अभियंता ने बताया कि विभागीय टीम द्वारा विभिन्न वार्डों और इलाकों में की गई जांच के दौरान कई उपभोक्ता बकाया भुगतान किए बिना अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाए गए, जबकि कुछ उपभोक्ता सीधे लाइन खींचकर बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए. कनीय अभियंता ने बताया कि नगर के पुरानी बाजार में रामाशीष कुमार के यहां 1,38,168 रुपये की राशि बकाया नया टोला के राजेश कुमार पर 1,16,034 रुपये का बकाया निर्धारित किया गया है, जिन्हें बायपास लाइन के माध्यम से बिजली चोरी करते पाया गया. वहीं टीपी वर्मा कॉलेज रोड के आजाद हुसैन पर 49,058 रुपये तथा अमित कुमार पर 46,306 रुपये का बकाया एवं जुर्माना लगाया गया है. दोनों को बकाया के बाद चोरी और डायरेक्ट कनेक्शन के मामलों में पकड़ा गया. इसी तरह गोशाला स्थान के प्रिन्स कुमार 24,634 रुपये, श्रीवास्तव कॉलोनी की रानी देवी 18,586 रुपये कृषि बाजार रोड की रेखा देवी 47,030 रुपये प्रोफेसर कॉलोनी के विजय कुमार 55,302 रुपये और थाना के सामने रहने वाली रम्भा देवी 26,560 रुपये पर भी एफआइआर दर्ज करायी गयी है. कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी के विरूद्ध विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान विभाग के रमेश कुमार पांडेय, मानव बल ब्रिजकिशोर प्रसाद, संजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, नगीना मुखिया, रूपेश कुमार, राहुल कुमार यादव, दीपू कुमार पटेल, धनधन कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel