बेतिया. जिले के लौरिया के पराउटोला निवासी एक सीएसपी संचालक के साथ साइबर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है. किशोर के पास से पीएनबी का पासबुक व एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि सीएसपी संचालक उदय प्रकाश कुशवाहा ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पास एक दिन दो अज्ञात लोग आये और आकस्मिक स्थिति बताकर उसके खाते में कहीं से 50 हजार रुपये स्थानांतरण करवाया और नगद राशि लेकर चले गये. लेकिन कुछ दिन के बाद उसका खाता होल्ड हो गया. जब उसने इसकी तहकीकात की तो मालूम हुआ कि किसी दूसरे व्यक्ति के खाते से साईबर फ्रॉड के माध्यम से 50 हजार रुपये मेरे खाते में आ गयी थी. इसके कारण खाता को होल्ड कर दिया गया है. तब जाकर सीएसपी संचालक ने इसकी जानकारी साइबर थाने को दी. सीएसपी संचालक के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गयी है. साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि पकड़े गए किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है