मैनाटांड़. बाइक पर बैठाकर एक पांच वर्षीय बच्चे के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के संतपुर पिपरा गांव का है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक की माता रिजवाना खातून पति सैफूदीन अंसारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिसमें मोफीद नाम के एक युवक जो बाइक से कपड़ा बेचने का काम करता है, उसे अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में अपहृत बालक की माता ने बताया है कि मेरे दो पुत्र और एक पुत्री कदम के पेड़ के पास खेलने गये थे और मैं चौक पर सब्जी खरीदने चली गयी. तभी मेरी मेरा बड़ा लड़का चिल्लाने लगा कि छोटे भाई को अपहरण करके ले गया. तभी मैं देखी कि कपड़ा बेचने वाला मोटरसाइकिल जिसका नाम मोफीद है जो मेरे पांच वर्ष के बच्चा को अपने बाइक पर बैठा करके ले गया. थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि अपहृत बालक के माता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने बालक की बारामदगी के लिए टीम का गठन किया है. जल्द ही अपहृत बालक को बरामद कर लिया जायेगा और मामले का खुलासा भी हो जायेगा. हालांकि मामला संदिग्ध होने के बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि यह बच्चे के बरामदगी के बाद ही क्लियर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

