25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साली की शादी में ससुराल आये जीजा की सड़क हादसे में मौत, साला गंभीर

बेतिया नवलपुर मुख्य सड़क पर रमपुरवा गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. जिसपर सवार दो लोगों में एक की मौत हो गयी वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

योगापट्टी. बेतिया नवलपुर मुख्य सड़क पर रमपुरवा गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. जिसपर सवार दो लोगों में एक की मौत हो गयी वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जा रही है. दुर्घटना में मृत व्यक्ति नवलपुर थाना क्षेत्र के भरथापट्टी गांव निवासी बहादुर यादव 28 वर्ष के रुप में हुई है. वहीं घायल की पहचान बलुआ ब्रह्मपुरा गांव निवासी रामाकांत यादव का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से घायल रोहित कुमार को योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बहादुर यादव अपने साली की शादी समारोह में बलुआ ब्रह्मपुरा गांव आया था. गुरुवार को उसके ससुराल में कथा मटोर पूजन था. वह ससुराल से अपने साला रोहित कुमार के साथ मिठाई बनाने वास्ते समान लेने योगापट्टी गया था. वहा से वह बाइक लेकर ससुराल लौट रहा था, वापस घर जाने के क्रम में वह बेतिया नवलपुर मुख्य सड़क में रमपुरवा गांव के समीप अनियंत्रित होकर गिर गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं मृतक के साले रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर स्थानीय योगापट्टी थाना की पुलिस पहुंच आगे की कारवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel