धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवका टोला गांव के सामने पीपी तटबंध बांध की घटना
ओवरलोडिंग परिचालन से नाराज ग्रामीणों ने की रोक लगाने की मांग
मधुबनी/भितहा.
धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवका टोला गांव के सामने पीपी तटबंध बांध पर रविवार को ईंट लदा ओवरलोड पावर ट्रेक ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार ओवरलोडिंग का खेल चल रहा है. लेकिन, प्रशासन की ओर से रोकथाम नहीं की जा रही. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों पर रोक लगे. ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके. वहीं धनहा थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली उत्तर प्रदेश से भितहा के तरफ से आ रहा था और नवका टोला गांव के सामने पीपी तटबंध से साइड देने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया. ग्रामीण के सहयोग से ट्रैक्टर से दबे चालक को निकाल कर बाहर किया गया. उन्होंने बताया कि मृतक चालक की पहचान नवलपुर निवासी मुन्ना गुप्ता के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. बता दें कि मृतक चालक की बहन की शादी घटनास्थल से एक किमी दूरी सेमरवारी गांव में हुई है और चालक अपनी बहन के घर से नाश्ता करने गया. जहां उसकी बहन ने तेज धूप होने की बात करते हुए रुकने को कही, पर वह नहीं माना और रास्ते में दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

