21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: भारत-नेपाल सीमा पर सीमा पर, विधानसभा चुनाव व दीपावली, छठ पर्व को लेकर बढ़ी चौकसी

भारत-नेपाल सीमा से लगने वाली सभी सीमा क्षेत्रों में चौकसी काफी बढ़ा दी गई है.

वाल्मीकिनगर.भारत-नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात सशस्त्र बल 21वीं वाहिनी गंडक बराज सीमा पर आगामी ग्यारह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव व दीपावली, छठ पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.भारत-नेपाल सीमा से लगने वाली सभी सीमा क्षेत्रों में चौकसी काफी बढ़ा दी गई है. सीमा पर एसएसबी के अधिकारियों व जवानों द्वारा आने-जाने वाले सभी लोगों की गहन जांच की जा रही है.साथ ही सीमा पर आने जाने वाले लोगों की आईडी प्रूफ, आधार कार्ड,पहचान-पत्र आदि की जांच की जा रही है. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल बॉर्डर को अलर्ट पर रखा गया है.चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा , खोजी कुत्ते आदि की सहायता से निगरानी की जा रही है. साथ ही नेपाल के आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) व अन्य सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाकर साझा गश्त लगातार की जा रही है. गंडक बराज पर तैनात एसएसबी 21वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर लोकेश बनिया ने बताया कि सीमा पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, मादक पदार्थों,हथियारों और जाली नोटों आदि की तस्करी को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई गई है. बॉर्डर पर दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन की गहन जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को आने जाने की अनुमति दी जा रही है. नेपाल क्षेत्र के लोग भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सजग दिखाई दे रहे हैं.वहीं सख्त चौकसी को लेकर वाल्मीकि नगर स्थित टंकी बाजार में पर्व के मौके पर भी ग्राहकों में कमी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel