18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कायम है विकास और कानून का राज, जंगलराज वालों से रहें सतर्क : केशव मौर्य

न्होंने जनता से अपील की कि बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी न होने पाए.

बेतिया/नरकटियागंज/नौतन . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक समय था जब बिहार जंगलराज के खौफ से भयभीत रहता था. लेकिन आज राज्य में विकास और कानून का राज कायम है. उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी न होने पाए, इसके लिए सतर्क रहना जरूरी है. वें रविवार को बेतिया के ऑडिटोरियम, नौतन के श्रीराम खेल मैदान और नरकटियागंज के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में एनडीए प्रत्याशी रेणु देवी, नारायण प्रसाद और संजय पांडेय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के हर परिवार को नौकरी देने का लालच दिया जा रहा है. उन्हें लगता है कि इसके लिए लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगा देंगे, अपना भविष्य दाव पर लगा देंगे. लेकिन इससे बड़ा फ्रॉड नहीं हो सकता. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. महिला सशक्तिकरण भी होगा, सरकारी नौकरियां सीमित संख्या में होती हैं. वह प्रतिभा के आधार पर मिलेगी ही, लेकिन 50 लाख करोड़ रुपये का निवेश बिहार में लाने का मोदी जी और नीतीश जी की गारंटी है, जिसके लिए जनता का आशीर्वाद चाहिए. सभा को केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद डॉ संजय जायसवाल आदि ने संबोधित किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, पूर्व सांसद सुनीता द्विवेदी, यूपी की ग्रामीण मंत्री विजया लक्ष्मी गौतम, भाजपा नेता राहुल कुमार, संतोष कुमार, सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, दीपक मिश्रा, मुकेश मिश्रा, जुही यास्मीन, राजेश जायसवाल, अटल भारती, पवन वर्मा, अर्जुन सोनी, कृष्ण प्रसाद देवीलाल, अनिल गुप्ता, प्रदीप दुबे, पंकज वर्मा, हरीशंकर प्रसाद, जितेन्द्र जायसवाल, आकाश श्रीमुख, रूपेश कुमार, अविनाश कुमार वर्मा, अखिलेश मणि तिवारी, मोहित राज, श्याम कुमार गुप्ता, सत्यम श्रीवास्तव, गोविंद गुप्ता, चंदन मिश्र, अर्जुन भारतीय, रवि रौशन जायसवाल, मनोज कुशवाहा, वृजेश कुशवाहा, दीपक मिश्रा, शैलेंद्र कुशवाहा, सुमीत सिंह, मंडल अध्यक्ष देवी दयाल प्रसाद, छोटे लाल कुशवाहा, अवधकिशोर सिंह, सुरेश चौधरी, जदयू अध्यक्ष अरुण कुशवाहा, पप्पू सिंह और चंद्रमा सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. अध्यक्षता व संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुध्न प्रसाद कुशवाहा व जदयू नेता अनिल कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel