नरकटियागंज. नगर के एक मोहल्ले की लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर उसका अश्लील वीडियो बनाने, इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने तथा लड़की और उसके परिजनों से करीब 7.45 लाख रुपये भयादोहन करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में शिकारपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है.एफआइआर में लड़की ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली गांव निवासी युवक कृष्णा कुमार गुप्ता, राजू कुमार गुप्ता और जितेंद्र साह को आरोपित किया है. आरोप है कि वह 2019 में वह नौंवी कक्षा में पढ़ती थी. इसी क्रम में इंस्टाग्राम पर कृष्ण कुमार गुप्ता से दोस्ती हुई. उसके बाद उससे बातचीत होने लगी. फिर उसने शादी का प्रस्ताव रखा. इस बीच लड़की उसके घर पहुंची तो लड़के के घर वालों ने उसे अच्छी तरह से खाना खिलाया. खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गई. हालांकि जब होश में आई तो उसने खुद को सुरक्षित पाई. उसके कुछ दिनों के बाद युवक आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने लगा. डरकर उससे अलग-अलग नंबरों से छह लाख रुपये ले लिया. यहां तक की लड़की का एटीएम कार्ड भी ले लिया. जब उसने यह बात अपने घर वालों से बताई और जब उसके घर के लोग पूछने उसके गांव गए तो उनके साथ मारपीट की गई. फिर वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर पौने दो लाख रुपये ले लिए. लड़की ने आरोप लगाया है कि उन लोगों द्वारा हमसे और हमारे घर वालों से 7:45 लाख रुपये का भयादोहन कर लिया गया है. शिकारपुर पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है