Bihar News: बगहा. शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब पीते कई बार लोग पकड़े जाते हैं. इस बार एक टाइगर रिजर्व में बियर पार्टी करते जंगल के रक्षक ही पकड़े गए हैं. पश्चिम चंपारण में स्थित वाल्मिकी टाइगर रिजर्व बीयर पार्टी करते चार वनपाल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, बगहा के नौरंगिया में एसडीपीओ की छापेमारी में शराब पीते चार वनपाल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बीयर की आठ बोतल जब्त
पुलिस की टीम ने मौके से आठ बियर की बोतलों को भी जब्त किया है. इस कार्रवाई के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है. शनिवार की रात यहां शराब पार्टी चल रही थी. इधर अपनी गुप्त सूचना पर एसडीपीओ वहां छापेमारी करने पहुंच गए. जिसके बाद जंगल में बीयर पार्टी का भेद खुल गया. शराब पीने के मामले में वनपालों के गिरफ्तार होने से वन विभाग सकते में है. इस कार्रवाई के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, वन विभाग अब इस मामले की आंतरिक जांच कर रहा है, और पकड़े गए वनपालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.
वनपालों का “शिकार”
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, जहां बाघों की दहाड़ और जंगल की शांति की बात होती है, वहां शनिवार की रात बियर की बोतलों का शोर गूंज रहा था. बगहा के नौरंगिया इलाके में चार वनपाल-जिनका काम जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करना है-अपने 11 साथियों के साथ बियर की चुस्कियां ले रहे थे. लेकिन उनकी ये “जंगल की रात” ज्यादा देर नहीं चली. SDPO को किसी ने गुप्त सूचना दी, और बस, पुलिस की टीम ने जंगल में धावा बोल दिया.
Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR