9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : शांति और विकास को जंगलराज से बचाये रखनी की जिम्मेदारी हमारी, नहीं चाहिए कट्टा सरकार : नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने बिहार को सुशासन दिया है. शांति और सुकून से जीना सीखाया है.

– पश्चिम चंपारण के कुड़ियाकोठी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की चुनावी सभा, कहा बिहार की जनता लड़ रही है चुनाव – बोले मोदी- चंपारण ने देखा है राजद-कांग्रेस के जंगलराज का सबसे डरावना रूप, लठैतों व डकैतों का था राज बेतिया . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने बिहार को सुशासन दिया है. शांति और सुकून से जीना सीखाया है. अब इस शांति और विकास को जंगलराज से बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए आप सभी मेरे साथ बोलिए- नहीं चाहिए कट्टा सरकार, नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार. प्रधानमंत्री श्री मोदी शनिवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित कुड़ियाकोठी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे. चंपारण की ऐतिहासिक भूमि को नमन करते हुए पीएम ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की कर्मभूमि और माता सीता की शरणभूमि के हम प्रणाम करत बानी. उन्होंने कहा कि चंपारण की धरती ने हर युग में इतिहास को नई दिशा दी है. यहां की मिट्टी में जन्मे राजकुमार शुक्ला और प्रजापति मिश्र का स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान रहा है. यहीं पर गांधीजी को महात्मा की उपाधि मिली थी. चंपारण सत्याग्रह की यह भूमि संकल्प की भूमि है. आज जब हम विकसित बिहार का संकल्प लेकर चल रहे हैं, तो चंपारण की भूमि की भूमिका बहुत अहम है. मोदी ने कहा कि बेतिया की यह सभा चंपारण का मूड बता रही है. उन्होंने मंच से जनता के सामने हाथ जोड़कर कहा मैं सबसे पहले आप सबसे क्षमा मांगना चाहता हूं. हमने जो पंडाल बनाया था, सोचा था यह भर जाएगा, लेकिन आज पंडाल छोटा पड़ गया. तीन-चार गुना ज्यादा लोग बाहर धूप में तप रहे हैं. जो लोग धूप में तप रहे हैं, मैं उनसे क्षमा मांगता हूं कि हमारी व्यवस्था कम पड़ गई, पंडाल छोटा पड़ गया. लेकिन मैं यह वादा करता हूं कि आपकी यह तपस्या बेकार नहीं जाएगी. मैं विकास करके आपकी तपस्या को लौटाऊंगा यह मोदी की गारंटी है. भीड़ से संवाद करते हुए मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में जब आप सब हमें आशीर्वाद देने आए हैं तो मेरे साथ बोलिए-नहीं चाहिए कट्टा सरकार, नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह रैली उनके बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की समापन सभा है. उन्होंने कहा मैंने इस अभियान की शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली से की थी और आज पूज्य बापू के सत्याग्रह की भूमि चंपारण से इसका समापन कर रहा हूं. मेरा अभियान भले समाप्त हो रहा है, लेकिन चुनाव प्रचार कल शाम तक चलेगा. अब बिहार की जनता खुद चुनाव लड़ रही है यह चुनाव न मोदी लड़ रहा है, न नीतीश कुमार. यह चुनाव बिहार की जनता लड़ रही है. प्रधानमंत्री ने कहा जब भी मैंने बेतिया और चंपारण से आशीर्वाद मांगा है, आपने कोई कमी नहीं छोड़ी है. इस बार मेरी उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं. 11 नवंबर को दूसरे चरण में केवल सीटें जिताने की बात नहीं है, इस बार हर बूथ पर जीत चाहिए. जितनी बड़ी जीत मिलेगी, बिहार में विकास की ताकत उतनी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण में मतदान कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मोदी ने कहा कि हमने बिहार के सपनों और संकल्पों को लेकर काम किया है. एनडीए की डबल इंजन सरकार ने जो किया है और जो करने जा रही है, वह सब जनता के सामने है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की पहचान अब फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म, टेक्सटाइल और टेक्नोलॉजी हब के रूप में होगी. बिहार सामाजिक न्याय की परिभाषा देने वाला राज्य है और अब यह विकसित भारत का उदाहरण बनेगा. राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा बेतिया और चंपारण ने राजद-कांग्रेस के जंगलराज का सबसे डरावना रूप देखा है. उस वक्त यह सत्याग्रह की भूमि लठैतों और डकैतों का गढ़ बना दी गई थी. आए दिन हत्याएं होती थीं, बहनों-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. मोदी ने कहा कि जहां कानून का राज खत्म होता है, वहां सबसे पहले गरीब और वंचित पीड़ित होते हैं. जहां कट्टे और रंगदारी का राज चलता है, वहां नौजवानों के सपने दम तोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने बिहार को सुशासन दिया है. अब इस शांति और विकास को जंगलराज से बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री ने राजद की रैली के वाक्ये को बताते हुए कहा कि लालटेन की रैली में जब एक बच्चे से पत्रकार ने पूछा कि वह लालटेन वालों की सभा में क्यों आया है, तो उसने कहा कि राजद सरकार रंगदार बनाती है और मैं भी रंगदार बनना चाहता हूं. मोदी ने कहा राजद और कांग्रेस वाले बिहार के बच्चों को रंगदारी की राह पर ले जाना चाहते हैं और हम आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं ताकि हमारे बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बनें. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ राजद-कांग्रेस की हार तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उस मानसिकता को हराना है जो बिहार के बच्चों में जहर बो रही है. बिहार तभी आगे बढ़ेगा जब युवाओं के सपनों को प्रोत्साहन मिलेगा और यह काम एनडीए की डबल इंजन सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार बचत भी बढ़ा रही है और विकास भी कर रही है. 2014 से पहले जब दिल्ली में कांग्रेस और राजद के समर्थन वाली सरकार थी, तब महंगाई चरम पर थी. लोग गाते थे महंगाई डायन खाए जात है. आज स्थिति बदल चुकी है. रोजमर्रा की जरूरत की चीजों पर जीएसटी घटाया गया है. खाने-पीने का सामान, साबुन, तेल, कपड़े, जूते सब सस्ते हुए हैं. मोदी ने कहा पिछले साल की तुलना में इस साल बिहार में मोटरसाइकिलों की बिक्री तीन गुना बढ़ी है. पिछले साल अक्टूबर में छह लाख मोबाइल बिके थे, इस बार ग्यारह लाख बिके हैं. यह दिखाता है कि बिहार के युवा विकास और बचत का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले जंगलराज वाले आपकी बचत लूटते थे, अपनी तिजोरी भरते थे. लेकिन हमारी सरकार आपके पैसे बचाने वाले फैसले ले रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब की कमाई का बड़ा हिस्सा पहले अनाज और इलाज में चला जाता था. मैं खुद गरीबी को जी चुका हूं, इसलिए हमने गरीबों के लिए अनाज और इलाज मुफ्त कर दिया है. आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को सवा लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है. जन औषधि केंद्रों पर 80 फीसदी सस्ती दवाएं मिलने से 40 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है. मोदी ने कहा कि इस साल 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स जीरो कर दिया गया है. इनकम टैक्स और जीएसटी मिलाकर देशवासियों को ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है. हम बचत भी बढ़ा रहे हैं और विकास पर खर्च भी बढ़ा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel