19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया में ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक…

Bettiah Road Accident: बेतिया छावनी के पास ट्रक से दबकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है. गंभीर रुप से घायल युवक को जीएचसीएच में भर्ती कराया गया है.

Bettiah Road Accident: बेतिया छावनी के पास ट्रक से दबकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है. गंभीर रुप से घायल युवक को जीएचसीएच में भर्ती कराया गया है. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने सड़क पर बवाल और आगजनी कर रहे हैं.

मृतक की पहचान बानूछापर हाजमा टोला वार्ड 27 के निवासी रामायण साह के 19 वर्षीय बेटे आर्यन कुमार के रूप में हुई है. दूसरे व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल हैं उनकी पहचान गुलफाम अंसारी के रूप में हुई है जो पलंबर का काम करते हैं.

गुलफाम अंसारी को छोड़ने जा रहा था आर्यन

बताया जा रहा है कि मृतक आर्यन कुमार पलम्बर मिस्त्री गुलफाम अंसारी को छोड़ने छावनी जा रहा था. छावनी में रेलवे गुमटी बंद होने के कारण ओवरब्रिज के नीचे खड़ा था, तभी खड़ी ट्रक अचानक ढ़ुल गई और बाइक उसकी चपेट में आ गई.

ये भी पढ़ें: पटना के एक गेस्ट हाउस में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार, छापेमारी जारी…

ट्रक और दीवार के बीच फंसी बाइक

ट्रक और दीवार के बीच बाइक फंस गई और उसमें दबने से आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुलफाम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया, जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा.

मौके पर कालीबाग, मनुआपुल एवं बानुछापर थाने की पुलिस पहुँच मामले को शांत कराने में जुटी है. मृतक आर्यन के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

नीट पेपर लीक मामले में पटना AIIMS के मेडिकल छात्र कैसे फंसे? बिहार के रॉकी ने CBI के सामने उगला राज

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel