25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बगहा पुलिस ने 24 घंटे में 15 वारंटों का किया निष्पादन

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत विभिन्न थानों की पुलिस ने विगत 24 घंटे में 15 वारंटों का निष्पादन किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत विभिन्न थानों की पुलिस ने विगत 24 घंटे में 15 वारंटों का निष्पादन किया है. जबकि पुलिस ने विभिन्न कांड में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तारी किया है. वही दूसरी ओर अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए गए सघन वाहन जांच पुलिस ने 53 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. एसपी ने बताया कि लौकरिया थाना द्वारा शराब के कांड में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. वाल्मीकिनगर थाना द्वारा वारंट में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. भैरोगंज थाना द्वारा शराब के कांड में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वही पुलिस ने 31 लीटर देसी शराब बरामद किया है. भितहा थाना द्वारा शराब के कांड में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. वही पुलिस ने 6 लीटर देसी शराब बरामद किया है. चौतरवा थाना द्वारा वारंट में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. वही दूसरी ओर पुलिस ने बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है. इस संबंध में चौतरवा थाना द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस प्रकार पुलिस ने कुल 15 वारंटों का निष्पादन किया है. जिसमें 6 जमानतीय तथा 9 अजमानतीय शामिल है. वहीं दूसरी ओर अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जांच किया गया. जिस क्रम में बगहा थाना द्वारा 10 हजार रुपये, चौतरवा थाना द्वारा 5 हजार रुपये, भैरोगंज थाना द्वारा 2 हजार रुपये, नौरंगिया थाना द्वारा 9500 रुपये, नदी थाना द्वारा 6 हजार रुपये, लौकरिया थाना द्वारा 2 हजार रुपये, गोबर्धना थाना द्वारा 4 हजार रुपये, यातायात थाना द्वारा 14500 रुपये समेत कुल 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel