भितहा. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बाल विकास परियोजना भितहा में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें सेविकाओं द्वारा प्रखंड मुख्यालय से लेकर छोटी बिनही, रूपही, बिन्नी कचहरी आदि गांवों का भ्रमण किया गया तथा विभिन्न स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस दौरान महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी. मतदाता जागरूकता रैली में कार्यालय प्रधान सहायक पवन कुमार, कार्यपालक सहायक विजय कुमार सहित सभी सेविका शामिल रही. वही बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ मनोज कुमार पंडित ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मत प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाने का काम करें. जिससे सभी लोग अपने घरों से निकलकर अपने-अपने बूथ पर मतदान करें. इसके लिए हर आंगनबाड़ी सेविका की जवाबदेही होगी कि वे अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान कराए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

