बगहा(पचं). शहरी पीएचसी बगहा दो में पदस्थापित एक एएनएम की रविवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. एएनएम ललिता लखीसराय जिले के कजरा थाना के श्रीधना कजरा की रहनेवाली थी. एसएसबी कैंप से पहले डाउन लाइन पर ललिता का शव मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची आरपीएफ और पटखौली पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया. आत्महत्या की संभावना पटखौली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. पुलिस आत्महत्या की संभावना पर गहनता से पड़ताल में जुटी हुई है. कुछ लोगों में चर्चा है कि एएनएम ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है. कहा जा रहा है कि मोबाइल पर टॉर्चर किया गया है. इसके चलते आत्महत्या करने पर मजबूर हुई. बहरहाल आत्महत्या के पीछे के कारण का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. रूम और अस्पताल से एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक से शव को पुलिस ने बरामद किया है. किस ट्रेन से कटकर मौत हुई है यह पता नहीं चल पाया है. माल ट्रेन से कटने की संभावना जतायी जा रही है. घटना अस्पताल और उसके रूम से बिल्कुल विपरीत दिशा में है. उधर कोई मार्केट भी नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि रात को एएनएम रेलवे ट्रैक पर क्या करने गयी थी. इस बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है. पुलिस को 30 फुट तक टूटे-फूटे अवस्था में एएनएम का मोबाइल बरामद हुआ है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले के विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाल किस-किस व्यक्ति से कब-कब और कितनी देर तक बात हुई, इस पर गहनता के साथ जांच में जुटी है.
लेटेस्ट वीडियो
ट्रेन से कटकर एएनएम की मौत
शहरी पीएचसी बगहा दो में पदस्थापित एक एएनएम की रविवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
