13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूरिया की उपलब्धता को लेकर आक्रोशित किसानों ने एनएच जाम किया प्रदर्शन

गुरुवार की दोपहर अनुमंडल के समक्ष किसानों ने एनएच को जाम कर दिया. इस दौरान किसान यूरिया को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

बगहा. गुरुवार की दोपहर अनुमंडल के समक्ष किसानों ने एनएच को जाम कर दिया. इस दौरान किसान यूरिया को लेकर प्रदर्शन करने लगे. किसानों का कहना था कि उन्हें आसानी से यूरिया उपलब्ध कराया जाए. ताकि खेतों में इसका छिड़काव कर सके. आक्रोशित किसानों ने घंटों तक अनुमंडल के समक्ष यूरिया को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार एनएच के दोनों तरफ लग गयी. जिससे आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी जाम में फंसे एंबुलेंस व स्कूली बच्चों को हुई. करीब एक घंटे तक स्कूली बच्चे जाम में फंसे रहे. भूख प्यास के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं एक एंबुलेंस जाम में करीब 15 मिनट तक फंसा रहा. बाद में कुछ किसानों के पहल पर एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला गया. वही जाम की सूचना पर पहुंचे बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. एसडीपीओ के नेतृत्व में पटखौली पुलिस किसानों को घंटे मानती रही. लेकिन किसान यूरिया की उपलब्धता को लेकर सड़क पर खड़े रहे. काफी मशक्कत के बाद एसडीपीओ के पहल पर जाम को हटाया गया. जिसके बाद आवागमन को सुचारू रूप से चालू किया गया. किसानों के प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक दृष्टिकोण से बगहा अनुमंडल व प्रखंड के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel