Airport In Bihar: बिहार के सीमावर्ती इलाके पश्चिम चंपारण जिला में वाल्मीकिनगर को जल्द ही एक नया एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. यहां 25 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट विस्तार का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिससे पर्यटन और कनेक्टिविटी दोनों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा. इस परियोजना की जानकारी वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बगहा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
उड़ान योजना के तहत होगा एयरपोर्ट विस्तार
सांसद ने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत शुरू की गई है. शुरुआती चरण में 19 सीटर विमान के उड़ान संचालन की तैयारी है. इससे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व और आसपास के धार्मिक स्थलों तक पर्यटकों की पहुंच आसान हो जाएगी.
वर्तमान में वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट 76 एकड़ में फैला है. सांसद ने बताया कि इसे 303 एकड़ तक विस्तार देने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है, और विभागीय पत्राचार अंतिम चरण में है.
मरीन ड्राइव और पुल निर्माण से बदलेगा बगहा का नक्शा
विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए सांसद सुनील कुमार ने बताया कि मनुवापुल-रतवल-रजवटिया मार्ग को गंडक नदी किनारे मरीन ड्राइव के रूप में विकसित किया जाएगा. यह रास्ता मंगलपुर होते हुए बगहा शहर से होकर गुजरेगा.
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सांसद ने बताया कि पनियहवा–मदनपुर मार्ग को वाहन योग्य बनाया जाएगा और मदनपुर मंदिर को ‘प्रसाद योजना’ में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही, सोमेश्वर पहाड़ पर रोपवे निर्माण को लेकर केंद्र से आश्वासन मिला है, जिससे धार्मिक पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा.
रेलवे विकास पर भी जोर, वंदे भारत और अमृत भारत योजना की तैयारी
रेल कनेक्टिविटी को लेकर भी सांसद ने अहम घोषणाएं कीं. उन्होंने बताया कि जल्द ही वाल्मीकिनगर और बगहा रेलवे स्टेशनों पर फ्लैग कोड लागू किया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस के इस रूट से चलने की तैयारी है और बगहा में ठहराव सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्री से बातचीत की जा चुकी है.
Also Read: पटना में बड़ा पुलिस फेरबदल, SSP ने एक साथ 14 अफसरों का किया ट्रांसफर
सांसद सुनील कुमार ने अपने एक वर्ष के संसदीय कार्यकाल में हुए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए यह स्पष्ट किया कि वाल्मीकिनगर और बगहा क्षेत्र को आने वाले वर्षों में पर्यटन, परिवहन और धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पूरी रणनीति तैयार है.