10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि अब घाटे का सौदा नहीं, बेहतर करने की इसमें असीम संभावनाएं: नारायण

आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि आज कृषि घाटे का सौदा नहीं रह गया है. बेहतर बनने की इसमें असीम संभावनाएं हैं.

बेतिया. आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि आज कृषि घाटे का सौदा नहीं रह गया है. बेहतर बनने की इसमें असीम संभावनाएं हैं. खासकर पश्चिमी चंपारण में सूबे के 70 फीसदी गन्ने की खेती होती है. किसानों के उत्थान के लिए केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार दृढ़ संकल्पित है. विकसित बिहार के निर्माण में किसानों की अहम भूमिका है. उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को कृषि योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. वें बुधवार को बरवत कृषि फार्म में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने कहा कि मेरा प्रयास है कि कृषि विभाग की जो भी योजनाएं हैं इसकी सटीक और सही जानकारी आम किसानों को मिलें. कार्यक्रम को सहायक निदेशक उद्यान राजू राउत, उप परियोजना निदेशक भारत भूषण, सहायक निदेशक यंत्रीकरण रणधीर गौतम, सहायक निदेशक मिट्टी जांच अमित कुमार, बीटीएम अप्पू राजा, घनश्याम शुक्ला, जयप्रकाश पांडेय, आशीष गुप्ता, रवि कुमार आदि ने संबोधित किया. जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने कहा कि इंटीग्रेटेड फार्मिंग किसानों के लिए वरदान है. कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी आदि की खेती किसान करें। उन्होंने कहा कि 3.86 लाख हेक्टेयर खेती योग्य भूमि का डिजिटल क्रॉप सर्वे कराया जा रहा है. जहां किसानों को आवश्यकता के अनुरूप प्रमोट किया जाएगा. उन्होंने कृषि अधिकारियों से छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जिले के लगभग तीन लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. उन्होंने सभी अधिकारियों से किसने की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel