8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मझौलिया में यातायात जाम पर प्रशासन सख्त, 15 जनवरी तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम

लगातार बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर थाना परिसर में चीनी मिल प्रबंधन और बाजार के दुकानदारों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई.

मझौलिया . लगातार बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर थाना परिसर में चीनी मिल प्रबंधन और बाजार के दुकानदारों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ डॉ. राजीव रंजन कुमार ने की. बैठक में अतिक्रमण के कारण उत्पन्न जाम की समस्या पर गहन विचार-विमर्श हुआ और सभी से सहयोग की अपील की गई. बैठक में विशेष रूप से राजेंद्र चौक से बिनवालिया पुल तक, प्रखंड मुख्यालय से बाजार होते हुए गुरचरवा तक तथा बाजार चौक से रेलवे गुमटी तक लगने वाले जाम पर चर्चा हुई. प्रशासन ने निर्णय लिया कि 48 घंटे के भीतर अस्थायी अतिक्रमण और 15 जनवरी तक स्थायी अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाया जाए, अन्यथा बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया जाएगा. चीनी मिल के गन्ना जीएम शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि दुकानदारों के अतिक्रमण और बॉयलर की धीमी गति के कारण गन्ना लदे ट्रैक्टरों से जाम की स्थिति बनती है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई. इस पर बीडीओ ने चीनी मिल प्रबंधन को एक सप्ताह में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुखिया सत्य प्रकाश ने प्रस्ताव दिया कि सब्जी दुकानदार मुख्य सड़क से तीन फीट अंदर दुकान लगाएं और ठेले पुराने बाजार समिति में लगाए जाएं. इस पर सहमति बनी और व्यवसायियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर मुखिया को पदेन अध्यक्ष मनोनीत किया गया. बैठक के बाद अधिकारियों ने राजेंद्र चौक और बाजार चौक का निरीक्षण भी किया. बैठक में अंचल अधिकारी राजीव रंजन कुमार, सदर इंस्पेक्टर राजीव कुमार, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, पंचायत सचिव सुमन कुमार, चीनी मिल से अखिलेश कुमार सिंह सहित कई व्यवसायी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel