बगहा. शहर में एनएच तथा मुख्य सड़कों के सर्विस रोड पर फुटपाथी ठेला, खोमचा एवं अस्थायी दुकानों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण से सड़कें संकीर्ण हो गए हैं. इसके कारण शहर में लगातार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. बढ़ती हुई यातायात समस्या और आगामी गन्ना पेराई सत्र को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद प्रशासन बगहा ने कड़ा रुख अपनाया है. नगर प्रशासन के द्वारा बगहा बाजार और बगहा दो क्षेत्र में लगभग पांच दर्जन से अधिक फुटपाथी दुकानदारों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है. जिसमें साफ निर्देश दिया गया है कि सभी दुकानदार तीन दिनों के अंदर सड़क एवं सर्विस रोड पर किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह हटा लें. नप प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है. ताकि सभी दुकानदार समय रहते सूचना से अवगत हो सके. इस संदर्भ में नप ईओ सरोज कुमार बैठा ने बताया कि यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो बलपूर्वक जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटवाया जाएगा. साथ ही दोषी पाए जाने पर दुकानदारों से अर्थदंड की वसूली की जाएगी तथा नगर प्रशासन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. ईओ ने नगर टाउन प्लानर चंदन कुमार को निर्देश दिया है कि चिन्हित सभी दुकानदारों को नोटिस उपलब्ध कराते हुए माइकिंग के माध्यम से लगातार घोषणा सुनिश्चित कराएं, ताकि सड़क से अतिक्रमण जल्द से जल्द हटवाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

